19 दिसंबर 2022 - फिल्म पठान को लेकर करणी सेना ने जताया आक्रोश, फूंका पुतला
अलीगढ के करणी सेना के पदाधिकारी ठाकुर ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशानुसार करणी सैनिक तथा उनके पदाधिकारियों ने शाहरुख़ खान का पुतला फूंका और नजदीकी थाने का घेराव किया, पुलिस से मिली जाँच के आश्वाशन के बाद करणी सैनिको ने थाने का घेराव हटाया और अपना प्रदर्शन खत्म करा|
करणी सेना अलीगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में तथा वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष चौहान और प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल की अगुवाई व जिलाध्यक्ष संजय चौधरी,महामंत्री राजेश वशिष्ठ, राजेंद्र मोहन शर्मा एवं जगमोहन मालवीय के नेतृत्व में पठान फिल्म का विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन कार्यक्रम शहंशाह तिराहा ब्लू बर्ड स्कूल पर किया गया तथा शाहरुख खान एवं दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा रंग को लेकर की गई टिप्पणी एवं अश्लीलता का पुरजोर विरोध किया गया पुतला दहन के पश्चात सभी करणी सैनिक जुलूस के रूप में थाना बन्नादेवी पहुंचे तथा फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक सिद्धार्थ राज आनंद, नायक शाहरुख खान व नायिका दीपिका पादुकोण के विरुद्ध धार्मिक भावनाएं आहत करने एवं सांप्रदायिकता भड़काने के आरोप में मुकदमा कायम बन्नादेवी थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया तथा एसपी पुनीत द्विवेदी एवं प्रभारी निरीक्षक बन्ना देवी प्रदीप कुमार के द्वारा जांच करने के लिए 3 दिन का समय मांगा तथा तत्पश्चात कार्रवाई करने के आश्वासन पर ही करणी सैनिक थाने से हटे। इस अवसर पर करणी सेना के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठा0 ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि बॉलीवुड इंडस्ट्री समय-समय पर फिल्मों के माध्यम से हिंदुत्व को अपमानित करने का कार्य करती आ रही है इसी क्रम में पठान फिल्म में भी सनातन संस्कृति को अपमानित करने का कार्य किया गया है जिसे करणी सेना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी साथ ही यह ऐलान करते हैं यदि किसी भी थिएटर में अगर पठान फिल्म का प्रदर्शन किया गया तो करणी सेना के पदाधिकारी एवं करणी सैनिक थिएटर को आग लगाकर खत्म कर देंगे लेकिन फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में महिला शक्ति जिलाध्यक्ष ममता सिंह,अपर्णा शर्मा, सुगंधी वार्ष्णेय, नूतन तोमर, भारती गौतम, भावना चौहान,रिद्धिमा वार्ष्णेय, निधि तोमर, मनीषा भारद्वाज के अलावा जिला टीम के पदाधिकारियों में सुभाष सुभानु, उमेश कुमार सिंह,विपुल गौर, कुलदीप राघव,मनोज पुंढीर, राहुल चौहान,सौरभ अवस्थी, प्रिया शर्मा,देवदत्त माहोर,अतुल वार्ष्णेय,राहुल वार्ष्णेय, बीडी शर्मा, हिमांशु शर्मा,संजीव लोधी, नृपेंद्र वार्ष्णेय,गिरीश सिंह,सारांश श्रीवास्तव,विशाल तिवारी,शशांक वशिष्ठ,भानु ठाकुर,पंकज राजपूत, कौशल पंडित,दीपेंद्र वार्ष्णेय,राजेश सिंह,हरकेश तिवारी,गौरव गर्ग,मनोज गौर,राजू पंडित,गौरव शर्मा,विवेक गौर, भूपेंद्र सिंह,सचिन ढांगरे, विवेक सारस्वत,राजेंद्र मोरगन सहित बड़ी संख्या में करणी सेना के उपस्थित थे